#फर्रुखाबाद:- पुलिस ने शातिर को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार#
#फर्रुखाबाद:- पुलिस ने शातिर को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार#
#फर्रुखाबाद: पुलिस नें शातिर अपराधी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया| उसके पास से पुलिस नें एक तमंचा भी बरामद किया| पुलिस नें आरोपी का चालान भी न्यायालय के लिये कर दिया| ज्ञात हो की शहर के मोहल्ला जटवारा जदीद निवासी राजीव उर्फ घमंडी पुत्र जगदीश शातिर अपराधी है, उसके ऊपर शहर कोतवाली में ही चोरी के 5 व कुल 9 मामले दर्ज है, पुलिस को शातिर की काफी दिनों से तलाश थी, शनिवार को नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी नें अपनी टीम के साथ धमंडी को छोटा बंगसपुरा नेपाली मैदान से गिरफ्तार किया उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments