Breaking News

#हरदोई:- पुलिस व स्कूली बच्चो द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान#


#हरदोई:- पुलिस व स्कूली बच्चो द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान#

#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाल दिलेश कुमार सिंह द्वारा यातायात जागरूकता अभियान नगर के आई आर इंटर कॉलेज संडीला के अध्यापक सहित विद्यार्थियों के सहयोग यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सभी को हेलमेट पहनने और जनता से ट्रैफ़िक नियमों को पालन करने की अपील की है। यातायात रैली को प्रधानाचार्य  डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज के परिसर से होते हुए पुलिस चौकी, नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए लोगों को जागरूक करते हुए संडीला कोतवाली में जाकर रैली का समापन किया गया। इस मौके पर कोतवाल संडीला दिनेश कुमार सिंह, अतिरिक्त कोतवाल आलोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक महमूद आलम, कस्बा चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर, बस अड्डा चौकी इंचार्ज शिव गोपाल यादव, दीवान अनिल सिंह चंदेल, अनूप सिंह, लोकेश भट्ट, भीम बहादुर, कांस्टेबल आशीष सिंह, अंब्रिश तिवारी, दिलीप वर्मा, महिला कांस्टेबल साधना, प्रतिमा दुबे, सुरभि दुबे, आई आर इंटर कॉलेज के अध्यापक आशीष कुमार सिंह, अभिषेक अस्थाना सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे#

No comments