#हरदोई: कछौना- बस व कार की आमने- सामने भिड़ंत, चार लोग घायल#
#हरदोई: कछौना- बस व कार की आमने- सामने भिड़ंत, चार लोग घायल#
#हरदोई: कछौना- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ हरदोई मार्ग पर रैसों के पास प्राइवेट बस व कार की टक्कर से कार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार को लखनऊ हरदोई मार्ग पर ग्राम रैसों के पास अचानक एक विक्षिप्त महिला सड़क पर निकल पड़ी, जिसे बचाने के प्रयास में लखनऊ तरफ से आ रही प्राइवेट बस व कछौना से लखनऊ तक जा रही प्राइवेट कार की आमने सामने टक्कर से कार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक मोहम्मद रिजवान निवासी गाजू व सवारी गोलू निवासी मानपुर व पवन निवासी पूरा सहित दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

No comments