#उरई:- जालौन- बेटी नही है किसी से कम मिटा दो सारे भ्रम#
#उरई:- जालौन- बेटी नही है किसी से कम मिटा दो सारे भ्रम#
#उरई: जालौन- महिला कल्याण विभाग जालौन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत उरई शहर के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय तुलसी नगर क्षेत्र में 16-11-2022 को जिला महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला महिला कल्याण अधिकारी अल्कमा अख्तर द्वारा बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर 112, 1090,साईबर क्राईम के विषय मे बताया एवं बेटी की महत्ता के बारे में बताया कि भारतीय संस्कृति में बेटी को शक्ति का प्रतीक एवं मां दुर्गा का स्वरूप माना गया है। इसलिये समाज में हर बेटी को सम्मान की नजर से देखा जाना चाहिये,जो हमारी मोदी सरकार में सम्भव हुआ है। हमारी मोदी सरकार "बेटी बचाओ बेटी पढाओ "अभियान चलाकर बेटियों को शिक्षित बनाने का काम कर रही है ताकि भारतीय नारी पुरूषों के साथ कन्धे से कंधा मिलाकर चल सकें और अपने परिवार के साथ ही साथ समाज को शिक्षित कर देश को विकसित बनाने में अपना सराहनीय योगदान दें सकें। विधवा पेंशन योजना तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के विषय में बालिकाओं को जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या रश्मी जी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments