#उरई: जालौन- समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अब बेजुबान पशुओं की सेवा में जुटे, आवारा गौवंशों एवं घूमने वाले कुत्तों आदि को रह रोज अपने हाथों से कराते भोजन#
#उरई: जालौन- समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अब बेजुबान पशुओं की सेवा में जुटे, आवारा गौवंशों एवं घूमने वाले कुत्तों आदि को रह रोज अपने हाथों से कराते भोजन#
#उरई: जालौन- जनपद जालौन में समाजसेवी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले तथा गरीबों और मजलूमों की आगे बढ़कर हर संभव मदद करने वाले समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने अब शहर में विचरण करने वाले बेजुबान जानवरों की सेवा करना शुरू कर दिया है। समाजसेवी यूसुफ अंसारी को जो भी आवारा जानवर या पशु विचरण करता दिखाई देता है तो वह तुरंत उसे रोक लेते है और प्यार से उसे बिस्किट या फिर रोटी आदि खिलाते हर दिन नजर आते है। समाजसेवी यूसुफ अंसारी की इस पशु प्रेम की चर्चाएं आम जनता के बीच में सुनाई देने लगी है। इस सम्बंध में समाजसेवी यूसुफ अंसारी का कहना कि उन्होंने गरीब और असहाय लोगों की मदद उनके घर पहुंच कर की है। अब उन्होंने सोचा कि क्यों ना बेजुबान पशुओं की सेवा की जाये जो भूखे-प्यासे शहर की गलियों में भटकते देखे जाते है इसी को सोच कर उन्होंने यह कदम आगे बढ़कर उठाया है। बताते चले कि समाजसेवी युसूफ अंसारी काफी अरसे से गरीब और असहाय लोगों की हर संभव मदद पहुंचाने का काम करते आ रहे है वह चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम समाज को बगैर भेदभाव से मदद करते रहते है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments