Breaking News

#उरई: जालौन- देश में खाली पड़ी भर्तियों को भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ गांधी चबूतरा पर आंदोलन, डा. श्रद्धा चौरसिया के नेतृत्व में रखा गया सामूहिक उपवास#


#उरई:- जालौन- देश में खाली पड़ी भर्तियों को भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ गांधी चबूतरा पर आंदोलन, डा. श्रद्धा चौरसिया के नेतृत्व में रखा गया सामूहिक उपवास#

#उरई: जालौन- देश भर में 60 लाख खाली पदों को तुरंत भरे जाने की मांग एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति संसद से पास करके सभी देशवासियों को रोजगार की गारंटी सुनिश्चित की जाये की मांग को लेकर देश की बात फाउंडेशन के आवाहन पर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के बैनर तले भ्रष्टाचार शिकायत अभियान भारत के समर्थन से रोजगार आंदोलन के तहत आज शनिवार को कोतवाली के सामने सुबह 10 बजे से गांधी चबूतरा पर राष्ट्रीय ब्यापी सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति की सदस्य एवं आंदोलन कर्ता डा. श्रद्धा चौरसिया, गौरव कुमार कुशवाहा, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, अशोक गुप्ता, महेश सोनकर, गौरव चौधरी, रिहाना मंसूरी, रंजना अग्रवाल, प्रखर बाजपेई, राकेश अग्रवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments