#हरदोई:- भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग से दहशत, बाल बाल बचा युवक#
#हरदोई:- भीड़भाड़ वाले इलाके में फायरिंग से दहशत, बाल बाल बचा युवक#
#हरदोई: शाहाबाद- बुधवार की दोपहर नगर के भीड़- भाड़ वाले इलाके में उस समय दहशत फैल गई जब 2 लोगों ने सरेआम समोसा खा रहे एक युवक पर फायरिंग कर दी जिससे वहाँ पर अफरा तफरी मच गई। पीड़ित युवक फायरिंग में बाल- बाल बच गया लेकिन उसके सिर में चोटें आईं है।घटना के सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोतवाली में 2 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पीड़ित युवक जिगर पांडेय पुत्र अनिल कुमार पांडेय निवासी मियांपुर थाना बेहटागोकुल ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह नगर के मोहल्ला महुआ टोला चुंगी पर एक होटल पर समोसा खा रहा था। तभी कोतवाली शाहाबाद के शर्मा गांव निवासी देवा पुत्र छोटे भइया ने उसपर 2 राउंड फायरिंग कर दी।बकौल पीड़ित वह दोपहर लगभग 12:30 बजे किसी आवश्यक कार्य हेतु शाहाबाद आया था और महुआ टोला चुंगी पर समोसा खाने लगा। उसी दौरान आरोपी देवा पुत्र छोटे भईया निवासी ग्राम शर्मा व एक अज्ञात व्यक्ति उसे ने पीछे से पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए लात घूसों तथा बेल्ट से बुरी तरह मारा पीटा। तथा आरोपी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसपर 2 राउंड फायर भी किये।जिसमें वह बाल- बाल बच गया।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है#

No comments