#उरई: जालौन- दलित की जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत डीएम से#
#उरई: जालौन- तहसील उरई क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम मुहाना निवासी रामदास पुत्र भागीरथ ने गांव के ही भरत कुमार, काशीराम, शिवप्रसाद, हरगोविंद आदि के साथ आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि वह अनुसूचित जाति का ब्यक्ति है गांव के दबंग परमात्मा जो कि उसका मकान राठ-उरई मार्ग के मध्य खाली जगह जो गहराई के रूप में है जिसमें गांव के परनालों का पानी बहता है जिसमें कुछ ऊचाई की जगह है उस जगह पर प्रार्थी के पूर्वज सुअर पालन करते थे तथा वर्तमान में जानवर बकरी आदि बांधते है तथा कुछ लोग रास्ता के रूप में प्रयोग कर रहे है। पीड़ित ने बताया कि गांव के दबंग परमात्मा पुत्र पन्नालाल नाई निवासी ग्राम मुहाना थाना डकोर जो की पैसे वाला है तथा आपराधिक किस्म का है। जिसने अपनी दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर रखा है तथा मकान निर्माण कराने की फिराक में है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है#
रिपोर्टर- गोविंद सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments