Breaking News

#उरई: जालौन- बसपा नेताओं की सहमति के बाद श्रीमती मीना पत्नी अवधेश निरंजन ने ठोकी अध्यक्ष पद की दावेदारी, नगर पालिका परिषद उरई से अध्यक्ष पद के प्रवलदावेदार ने भरी हुंकार#


#उरई: जालौन- बसपा नेताओं की सहमति के बाद श्रीमती मीना पत्नी अवधेश निरंजन ने ठोकी अध्यक्ष पद की दावेदारी, नगर पालिका परिषद उरई से अध्यक्ष पद के प्रवलदावेदार ने भरी हुंकार#

#उरई: जालौन- नगर पालिका परिषद उरई के होने वाले आगामी चुनाव की तैयारियां चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों शुरू कर दी तथा अपनी- अपनी दावेदारी के आवेदन पत्र भी पार्टी अध्यक्ष या प्रभारी को सौप दिये है। इसके बाद भी संभावित दावेदार आरक्षण जारी न होने की बजह से ओपापोह की स्थिति में नजर आ रहे है फिर संभावित दावेदारों ने जनता के बीच में पहुंच कर सम्पर्क करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम बसपा के वरिष्ठ नेता अवधेश निरंजन ने पार्टी में समर्पित रहकर बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्दशों पर चलकर समाज को जोड़ने एवं पार्टी की नितियों को जनजन तक पहुंचाने वाले बसपा नेता अवधेश निरंजन आगामी नगर पालिका परिषद उरई से बसपा के वरिष्ठ नेताओं की सहमति पर प्रवलदावेदारी दावेदारी ठोक दी है।बसपा नेता अवधेश निरंजन का कहना कि आरक्षण जारी होने के बाद अगर यह सीट पिछडे वर्ग की महिला या फिर पुरुष के आरक्षित होती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह बसपा सुप्रीमो मायावती की नितियों को लेकर जनता के बीच पहुंच कर मतदाताओं से सम्पर्क करने में जुट गये है बस उन्हें आरक्षण जारी होने का इंतजार है। उन्होंने ने बताया कि पार्टी जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी के अलावा बसपा के वरिष्ठ नेताओं को अपना आवेदन सौप दिया है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments