#हरदोई:- डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को समय पर गुणवत्ता परक नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें/ डीएम#
#हरदोई:- डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को समय पर गुणवत्ता परक नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें/ डीएम#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ कारागार का निरीक्षण किया। जिला कारागार में पुरूष बंदियों की सभी बैरिकों, महिला बंदीगृह, कारागार चिकित्सालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार बंदियों को समय पर गुणवत्ता परक नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें और बंदियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि महिला बंदियों के साथ उनके बच्चों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें फल, दूध भी उपलब्ध करायें और बच्चों की उचित व्यवस्था की जाये। बीमार बंदियों के सम्बन्ध में उन्होंने कारागार चिकित्सकों से कहा कि गंभीर रूप से बीमार बंदियों का जिला चिकित्सालय में परीक्षण कराकर पर्याप्त दवा आदि की व्यवस्था करायें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर आदि मौजूद रहे#

No comments