Breaking News

#हरदोई:- निकाय चुनाव के दृष्टिगत डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण#


#हरदोई:- निकाय चुनाव के दृष्टिगत डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण#

#हरदोई: बेनीगंज- आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सुबह ही बेनीगंज कोतवाली पहुँचे।अचानक अधिकारियों के आने का कारण जानने पर पता चला कि अतरौली में मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के आगमन को लेकर दोनों ही अधिकारी कोतवाली पहुंचे।अतरौली से वापस लौटते हुए उन्होंने यहां के बस स्टाफ स्थित जर्जर अवस्था मे संचालित संविलियन विद्यालय की स्थिति देख मौके पर मौजूद इंचार्ज प्रधानाचार्य बलराम यादव व खन्ड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगायी।उन्होंने अतिरिक्त कक्षों में जैसे तैसे चल रही बच्चों की पढ़ाई लिखाई को देखा।उन्होंने मौके पर जर्जर अवस्था में पड़ी स्कूल की स्थिति का जायजा लिया और अविलंब यहां की बाउंड्रीवाल व कक्षों के दुरुस्तीकरण के सम्बंध में कड़े निर्देश दिए।इसके लिए उन्होंने बेनीगंज अधिशाषी अधिकारी महेश प्रसाद श्रीवास्तव को स्कूल के समतली करण कराए जाने सहित विद्यालय को नगर पंचायत में सम्मिलित किए जाने को कहा। इसके साथ ही जिलाधिकारी नगर के गांधी इंटर कालेज पहुँचे वहां के बूथ कक्षों की स्थिति का जायजा लिया।जिलाधिकारी के अगमन की खबर लगते ही बीडीओ कोथावां पंकज यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुँचे डीएम साहब के आदेशों के परिपालन का बैठकर खाका खींचने लगे।बेनीगंज ग्राम प्रधान रियासत अली ने अधिकारियों को अति शीघ्र कार्य पूरा कराने के लिए आश्वस्त किया।बताते चलें कि पहले प्राइमरी फिर जूनियर विद्यालय की इमारत कंडम होने से बड़ी मात्रा में लावारिस पड़ा मलवा जिसका नीलामी की कार्रवाई के बाद से कोई पुरसाहाल नहीं।ऐसी स्थिति में बच्चों की शिक्षा व्यस्था यहां अतिरिक्त कच्छों में बैठकर पूरी की जा रही है।जिलाधिकारी ने यहां बच्चों को दिए जाने वाले मिड्डे मील की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान गुस्से में आए जिला अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी की ओर इशारा करते हुए उनका नाम पूंछ संबंधित को एक दिन की पगार रोकने के आदेश भी दिए।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के रवाना होने के बाद ही अधीनस्थ अधिकारियों ने राहत की सांस ली#

No comments