Breaking News

#उरई: जालौन- नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की बैठक, मुख्य अतिथि अंकित परिहार ने चुनाव को लेकर किया जागरूक, बैठक की अध्यक्षता सुनील परिहार ने की#


#उरई: जालौन- नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने की बैठक, मुख्य अतिथि अंकित परिहार ने चुनाव को लेकर किया जागरूक, बैठक की अध्यक्षता सुनील  परिहार ने की#

#उरई: जालौन- कोंच नगर में संजय सिंह राज्यसभा सांसद जी के आवाह्न पर कार्यकर्त्ता सम्मेलन की बैठक बब्बू जाटव जी की अध्यक्षता में हुई  जिस में नगर निगम चुनाव को लेकर सभी को जागरूप किया गया इस बैठक के मुख्य अतिथि चुनाव प्रभारी जालौन अंकित परिहार थे। बैठक में चुनाव को लेकर प्रभारी ने सभी नगर के सभासद पद के व अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों  चुनाव लड़ने तरीके समझाए। जिला अध्यक्ष सुनील परिहार ने आम आदमी पार्टी की नीतियों और काम को संबोधित करते हुए जागरुक किया।पार्टी के पद अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष सुनील परिहार, आशाराम आजाद बापू, अब्दुल हमीद  जिला अध्यक्ष अल्पसंख्क प्रकोष्ठ, मुकेश राजपूत जिला अध्यक्ष यूथ विंग, ओम नरेश दोहरे जिला अध्यक्ष एससी-एसटी प्रकोष्ठ, रंजना अग्रवाल महिला विंग प्रकोष्ठ, प्रवीण रायकवार जिला महासचिव, मम्मू खान जिला उपाध्यक्ष, भूपसिंह राजपूत जिला सचिव चुनाव प्रभारी उरई, प्रशान्त कुमार वर्मा नगर अध्यक्ष उरई यूथ विंग, रामकिशोर खरे चुनाव प्रभारी कोंच, ज्ञाप्रसाद ब्लॉक उपाध्यक्ष, बब्बू खान नगर उपाध्यक्ष राजू मंसूरी नौशाद भाई सलीम मंसूरी रशीद मंसूरी सलमान प्रशांत गौरव सौरभ विपिन रोहित गोलू पंकज प्रशांत प्रशांत जितेन अजय कुमार आकाश नारायणदास शाहरुख ईश्वरदास लल्ला अरुण वर्मा बिल्लू संजू छोटे विच किशोर ओम सिल्वर राजवीर सलमान मंसूरी मूवी काली महेंद्र हेमंत विकास चतुर्वेदी प्रदीप सह मंत्री कोच सीताराम सचिव इत्यादि लोग शामिल रहे#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments