Breaking News

#उरई: जालौन- खाद्य बीज की समस्या को लेकर कांग्रेसी पहुंचे कलेक्ट्रेट, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां के नेतृत्व में डीएम को सौपा ज्ञापन#


#उरई: जालौन- खाद्य बीज की समस्या को लेकर कांग्रेसी पहुंचे कलेक्ट्रेट, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां के नेतृत्व में डीएम को सौपा ज्ञापन#

#उरई: जालौन- किसानों की खाद- बीज समस्या को लेकर कांंग्रेस प्रदेश बृजलाल खाबरी के आवाहन पर आज गुरुवार को जिला कांंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपांशु समाधियां के नेतृत्व में नगर उपाध्यक्ष गुड्डू रिजवी, राजकुमार वर्मा, महिला अध्यक्ष शकुंतला पटेल, प्रियंक शर्मा, अयूब अंसारी, भगवान सिंह यादव ऐर, हाजी ख्वाजा वक्श, अनुज मिश्रा, युवा नेता फैजानुल हक सहित कांंग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंट कर किसानों को खाद- बीज उपलब्ध करवाये जाने की मांग उठाई।कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां द्वारा सौपे गये ज्ञापन में बताया है कि प्रदेश कांंग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री को राज्य में रबि की फसल की बुआई के लिए उर्वरक की भारी कमी की समस्या को लेकर पहले ही अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी प्रदेश सरकार और प्रशासन अपने दायित्वों को पूरा करने में बिल्कुल असफल सिद्ध हुई है। कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां कहा कि सहकारी समितियों के गोदामों पर मात्र एक बोरी खाद पाने के लिए भी किसानों की लम्बी कतार लग रही है।तथा स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारीगण समस्या को शीघ्र हल करने का कोरा आश्वासन ही दे रहे है।उधर केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय ने दावा किया है। कि देश व प्रदेश में चालू रबी की फसल के लिए उर्वरक एवं डीएपी का बहुतायत स्टाक है। इससे यह स्पष्ट होता है कि किसानों के लिए खाद एवं उर्वरक डीएपी की कमी की स्थिति जान बूझकर पैदा की गयी है जिससे बिचौलियों को लाभ पहुंच सके। कांंग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से किसानों को खाद एवं उर्वरक की तत्काल उपलब्ध करवाये जाने की मांग उठाई है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments