#हरदोई:- सांड से टकराई बाइक युवक की दर्दनाक मौत#
#हरदोई:- सांड से टकराई बाइक युवक की दर्दनाक मौत#
#हरदोई: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनियान खेड़ा निवासी एक युवक की बीती रात ससुराल से घर आते समय थाना क्षेत्र मिश्रिख के अंतर्गत सड़क हादसे में मृत्यु हो गई।घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है#
#बताते चलें गांव बनियन खेड़ा निवासी अंकित कुमार (25) पुत्र रामबक्स बीती रात ससुराल से अपने घर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र मिश्रिख के अंतर्गत सांड से टकरा जाने से दर्दनाक मौत हो गई।वर्तमान सरकार गौ-संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत प्रयासरत होने का दावा कर रही है। जबकि जमीनी हकीकत में अधिकांश गांव में सैकड़ों की संख्या में छुट्टा गौवंश/बिगड़ैल सांड विचरण करते हैं। इन गौवंशों से किसान अपनी फसल बचाने के लिए रात रात भर रतजगा करने को विवश है। वही यह गौवंश/बिगड़ैल सांड लोगों को घायल कर मौत के घाट उतार देते हैं।सांयकाल मार्गों पर बसेरा बना लेते हैं। जो सड़क दुर्घटना का कारण बने हैं। इनसे टकराने से राहगीरों को अपनी जान की कीमत चुकानी पड़ रही है परंतु जिम्मेदार इस ज्वलंत समस्या की तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे है।जिम्मेदारों का फीलगुड महज कागजो की शोभा बढ़ा रहा है#

No comments