Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- विद्यार्थी परिषद ने मनाई रानी लक्ष्मी बाई की जयंती#

#हरदोई:- माधोगंज- विद्यार्थी परिषद ने मनाई रानी लक्ष्मी बाई की जयंती#

#हरदोई:- माधोगंज- विद्यार्थी परिषद ने मनाई रानी लक्ष्मी बाई की जयंती#

#हरदोई: माधोगंज- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष ने बताया झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का जन्म वराणसी में 19 नवंबर 1835 में हुआ। इनके बचपन का नाम मणिकर्णिका था। इनका जीवन प्रेरणा से भरा हुआ था। लक्ष्मी बाई ने कभी भी अंग्रेजों के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। झाँसी की रानी सभी महिलाओं के लिए एक आदर्श और प्रेरणा हैं। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जिन्होनें अपने साहसी कामों से ने सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि तमाम महिलाओं के मन में एक साहसी ऊर्जा का संचार किया है रानी लक्ष्मी बाई जिन्होनें अपने साहस के बल पर कई राजाओं को हार की धूल चटाई। महारानी लक्ष्मी बाई ने अपने देश की स्वतंत्रता के लिए कई लड़ाई लड़कर इतिहास के पन्नों पर अपनी विजयगाथा लिखी है।रानी लक्ष्मीबाई ने अपने राज्य झांसी की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश राज्य के खिलाफ लड़ने का साहस किया और वे बाद में वीरगति को प्राप्त हुईं। लक्ष्मी बाई के वीरता के किस्से आज भी याद किए जाते हैं। रानी लक्ष्मी बाई ने अपने बलिदानों और साहसी कामों से न सिर्फ भारत देश को बल्कि पूरी दुनिया की महिलाओं का सिर गर्व से ऊंचा किया है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जीवन देशभक्ति, अमर और बलिदान की एक अनुपम गाथा है। जिमसे मुख्य अतिथि प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य मोहित पाल पूर्व नगर सह मंत्री आकाश द्विवेदी पूर्व नगर सह मंत्री हिमांशु राठौर शिवम् संगम अभिषेक शोभाग्य कोमल सरिता आरती शिवानी शोनी रूचि#

No comments