Breaking News

#उरई:- जालौन- शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 को कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने अपनी देखरेख की तैयारियां पूरी#


#उरई:- जालौन- शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 को कार्यक्रम अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने अपनी देखरेख की तैयारियां पूरी#

#उरई: जालौन- शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक कमेटी के द्वारा 11 सर्व की कन्याओं का समूहिक विवाह सम्मेलन 20 नवम्बर दिन रविवार को रजिस्टरी आफिस के बगल में आयोजित किया जा रहा है। उक्त बात की जानकारी देते हुए शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक कमेटी के अध्यक्ष हमीद शाह कादरी ने बताया कि  उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 2014 से शुरू इस उद्देश्य को लेकर किया था कि सर्व समाज की गरीब कन्याओं जिनके माता-पिता के पास इस महंगाई के दौर में शादी का बोझ झेलने की छमता नहीं है इसी के मददेनजर शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक संस्था बनाकर इसके माध्यम से गरीब लड़कियों के सामूहिक विवाह करने का बीढा उठाया। उन्होंने बताया कि अब तक शुरूआती दौर से लेकर लगभग 500 गरीब लड़कियों की शादी कर चुके है यह बहुत ही शबाब का काम है इससे मानसिक संतोष मिलता है। उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर दिन रविवार को आयोजित होने सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ सुदामा दीक्षित, मनीष अग्रवाल, काजू सेठ, समाजसेवी यूसुफ अंसारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया उनकी शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक कमेटी में शामिल जुल्फिकार अहमद, सज्जन भाई, दरयाव सिंह यादव, लालसिंह पांचाल, संजू कठेरिया जिला पंचायत सदस्य सिकरीराजा, संतोषी प्रजापति, प्रवलप्रताप सिंह, शब्बीर मंसूरी ठेकेदार, मगन मंसूरी सहित आदि लोगों का सहयोग रहता है यहीं कारण है कि उन्हें सामूहिक विवाह सम्मेलन में सफलता मिलती रहती है#

No comments