#हरदोई:- सांसद का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत#
#हरदोई:- सांसद का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत#
#हरदोई: मल्लावां-श्री बजरंगबली रामलीला समिति चौहाट्टा मोहिउद्दीनपुर ने मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक रावत को अंग वस्त्र व माल्यापर्ण कर स्वागत किया#
#बुधवार को समिति के महामंत्री अनुराग मिश्रा के आमंत्रण पर पहुंचे मिश्रिख लोकसभा सांसद को संरक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर आए लोगों की जन समस्याओं को भी सांसद श्री रावत ने सुना।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शिवराज बाबा, सुधीर मिश्र, प्रेमशील पांडेय,अनिल मिश्र सभासद हाजी इशाक, इकबाल अंसारी, इजराइल अंसारी, डॉ अवधेश कुमार, गौरव मिश्रा, रवि दीक्षित सहित तमाम लोग मौजूद रहे#

No comments