Breaking News

#उरई:- जालौन- शहर में निराश्रित गौवंशों को अभियान चलाकर गौशाला में किया जायेगा संरक्षित-जिलाधिकारी, आज से अभियान शुरू निराश्रित गौवंशों से मिलेगी निजात- जिलाधिकारी#


#उरई:- जालौन- शहर में निराश्रित गौवंशों को अभियान चलाकर गौशाला में किया जायेगा संरक्षित-जिलाधिकारी, आज से अभियान शुरू निराश्रित गौवंशों से मिलेगी निजात- जिलाधिकारी#

#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने शहर में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को अभियान चलाकर गौशाला में संरक्षित करने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि शहर में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को आज से अभियान चलाकर केडर केचर के माध्यम से ससम्मान पकड़कर संबंधित गौशाला में संरक्षित करेगे। उन्होने कहा कि गौशालाओं में निराश्रित गौवंशो को संरक्षित करने के बाद ग्राम प्रधान और सचिव देखरेख करेगे। उन्होने कहा कि 04 केडर केचर वाहन पर गौवंश पकड़ने हेतु बनायी गयी टीम में 05 व्यक्ति तैनात रहेगे, सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड, पशु चिकित्सक व संबंधित अधिकारी की देख रेख में सफल अभियान की आज से शुरूआत की जायेगी। गौसंरक्षण समिति द्वारा एकत्रित की गयी धनराशि का उपभोग इस अभियान को सफल बनाने में किया जायेगा। अभियान निरन्तर चलाया जायेगा जिसके लिये सरल प्रक्रिया पेटीएम, यूपीआईडी और गूगल पे आदि बारकोड से निराश्रित गौवंशों के निस्तारण के लिये आर्थिक योगदान करें#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments