#उरई:- जालौन- सुनाया में 6 माह से आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर बंद रहने का लगया ग्रामीणो ने आरोप#
#उरई:- जालौन- सुनाया में 6 माह से आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर बंद रहने का लगया ग्रामीणो ने आरोप#
#उरई: जालौन- सरकार द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ एवं बेलनेस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए भटकना न पड़े लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र सुनाया सरकार जे मनशूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है जो लगभग 6 माह से बंद पड़ा है और ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच जाना पड़ता है उक्त के सम्बंध में ग्रामीणों ने आयुष्मान हेल्थ केयर अधिकारी पिंडारी से बात की तो उन्होंने बताया कि एएनएम उपलब्ध न होने के कारण उपलब्ध एएनएम की ड्यूटी शेड्यूल के हिसाब से लगाई जाती है जिसमें एएनएम पूजा प्रजापति हेल्थ केयर सेंटर पर पहुंचकर ग्रामीमों का इलाज करती हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उप स्वास्थ्य केंद्र सुनाया लगभग 6 माह से बंद पड़ा है और यहां पर कोई भी ए एन एम नहीं आती है#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments