#फर्रुखाबाद:- ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया अजगर सांप#
#फर्रुखाबाद:- ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया अजगर सांप#
#फर्रुखाबाद- ब्लॉक कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर में आज एक बाग में करीब 15 फिट के अजगर सांप को ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना बन विभाग को दी गई बन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ रेस्कीयू कर अजगर को पकड़ लिया बाद में उसे एक बोरे में बंद कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments