#फर्रुखाबाद:- नवसर्जित नगर निकाय के लिए शासन ने किया बजट जारी#
#फर्रुखाबाद:- नवसर्जित नगर निकाय के लिए शासन ने किया बजट जारी#
#फर्रुखाबाद: नगर निकाय संकिसा एवं खिमसेपुर के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि उनकी नगर निकाय के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर निकायों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नवसृजित नगर पंचायत खिमसेपुर व संकिसा की कार्य योजना एवं बजट शासन से प्राप्त हो गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निकाय अधिसूचना जारी होने से पहले ही नगर पंचायत खिमसेपुर एवं संकिसा में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के अकाउंट की शेष धनराशि से कार्य करके धनराशि का उपयोग कर लिया जाये. निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही ग्राम पंचायतों के खातों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। नवसृजित नगर पंचायत में प्रस्तावित कार्यो को ग्राम पंचायते नहीं करा सकेंगी.यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी प्रधानों को अनिवार्य रूप से अवगत करा दी जाये#
रिपोर्टर- सुनील शुक्ला खोज- जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments