Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला- में नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन 10 दिसम्बर को#


#हरदोई:- सण्डीला- में नि:शुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन 10 दिसम्बर को#

#हरदोई: संडीला- कसवे में हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी नि: शुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे नेत्र रोग, मोतियाबिंद,गठिया बाई व कमर दर्द, सर्वाइकल सिया टीका, हड्डी का टेढ़ापन, टीवी हड्डी, टेनिस एल्बो, नसों का दर्द जाम कंधा, नाक कान एवं गले का रोग, छाती का रोग, डायरिया,सूखा रोग, पसलियों का चलना, डायरिया, बुखार, खांसी, लंबाई व वजन का ना बढ़ना, चिड़चिड़ापन होना, आंखों की कमजोरी, आंखों से पानी आना, बच्चों के समस्त प्रकार के विकार, जैसे फिजियोथैरेपी, एक्सरे, पैथोलॉजी आदि का परीक्षण किया जाएगा। वहीं लखनऊ के जाने-माने डॉक्टरों की सलाह भी नि:शुल्क दी जाएगी।कैम्प में डॉ अशोक के रावत, डॉ शेफाली बावरिया रावत, डॉ आर डी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहेंगे#

No comments