Breaking News

#हरदोई:- अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की तैयारी#


#हरदोई:- अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की तैयारी#

#हरदोई: बिलग्राम- उप जिलाधिकारी राहुल विश्वकर्मा के न्यायालय में बहुचर्चित बाद नगर पालिका परिषद बिलग्राम बनाम लालन प्रजापति आदि में आज सुनवाई हुई। लालन प्रजापति आदि की ओर से अधिवक्ता वरिष्ठ डी.के. द्विवेदी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पी.पी एक्ट के तहत नगर पालिका द्वारा योजित किया गया मुकदमा पोषणीय नहीं होने की दलील दी गई। नगर पालिका बिलग्राम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता लालाराम शुक्ला ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वाद स्वीकार किए जाने योग्य है।वाद दायर करने के पूर्व सभी 85 अतिक्रमण कर्ताओं को विधिवत नोटिस जारी किया गया था। करीब 2 घंटे की लंबी बहस के बाद उप जिला अधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में न्यायालय में ही दोनों पक्षों की बहस के बाद बाद को पोसडीय स्वीकारते हुए अग्रिम तिथि 16.12.2022 नियत कर दी वाद की स्वीकृत होने के बाद सभी 85 दुकानदारों की धड़कनें बढ़ गई है। अब देखना होगा कि बाबा का बुलडोजर चलता है या नगर पालिका परिषद का चुनाव बचा लेगा दुकानदारों की लाज#

No comments