#उरई:- जालौन- विजय दिवस समारोह शहीद स्मारक हदरुख में मनाया जायेगा 16 को#
#उरई:- जालौन- विजय दिवस समारोह शहीद स्मारक हदरुख में मनाया जायेगा 16 को#
#उरई: जालौन- विजय दिवस समारोह शहीद स्मारक हदरुख में मनाया जायेगा 16 को। उक्त बात की जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन मास्टर सिंह सेंगर, संरक्षक मैजर घनश्याम सिंह, सचिव कैप्टन गंगाराम पाल ने संयुक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जालौन के द्वारा 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को विजय दिवस समारोह मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शौर्य पराक्रम एवं बलिदान के लिए विश्व विख्यात भारतीय सेना का विजय दिवस समारोह गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से शहीद स्मारक हदरुख में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विजय दिवस समारोह में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं एवं वीर नारियों को सम्मनित किया जायेगा। उन्होंने बताया समारोह में स्टेशन मुख्यालय के कमाडेंट मुख्य अतिथि के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में भाग लेगें। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बलिदान देने वाले शहीदों को नमन एवं श्रृद्धांजलि अर्पित कर उनका सम्मान बढ़ाने का काम करें#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments