Breaking News

#उरई: जालौन- महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता अभियान, आर्चाय नरेंद्र देव इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम#


#उरई: जालौन- महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता अभियान, आर्चाय नरेंद्र देव इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम#

#उरई: जालौन- मतदाता एवं जेंडर जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज उरई में महिला कल्याण विभाग से महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में छात्राओं को मतदान करने व मतदान के लिए जनमानस को प्रेरित करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही बताया गया कि अपना नाम मतदान सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म - 6 क भरें व आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए- फार्म - 6ख- भरें। मतदाता सूची में सम्मिलित नाम को हटाने हेतु फार्म- 7 भरें। एवम मतदाता सूची में प्रतिस्थापन/ दिव्यांगजन/ चिन्हांकित संबंधी प्रविष्टियों का सुधार/ निवास स्थानांतरण हेतु फार्म - 8 भरें। उ0प्र0 महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह अधिनियम, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, व 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर एवम मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया गया साथ ही बालिकाओं को नैतिक शिक्षा, जीवन में शिक्षा का महत्व आदि के बारे में जागरूक किया गया, कार्यक्रम में आचार्य नरेंद्र देव इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य पुनीत कुमार भारती, प्रवक्ता सुमनेंद्र कुमार पांडेय, शिवानी एवं सहायक अध्यापक शिव नरेश त्रिपाठी, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव,कपूर कुमार, रजनी अहिरवार, बीरेंद्र कुमार, नौशाद परवीन, संजीव तिवारी व कालेज का समस्त स्टाफ, महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक प्रियंका देवेदी, नीतू यादव उपस्थित रहे#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments