Breaking News

#उरई:- जालौन- रंजिशन पति को गायब कर देने की शिकायत पीड़ित महिला ने की एसपी व डीएम से#


#उरई:- जालौन- रंजिशन पति को गायब कर देने की शिकायत पीड़ित महिला ने की एसपी व डीएम से#

#उरई: जालौन- कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरकुरू हाल निवास महंत नगर कोंच श्रीमती शशि पत्नी मुनंद ने आज गुरुवार को एसपी व डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विगत 27 नवम्बर की रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे उसके मायके में दादा का त्रियोदशी भोज था जिसमें उसका पति मुनंद पुत्र रामेश्वर दयाल आया था जिसने शराब पीकर उत्पात मचाया तो प्रार्थनी के मायके वालों उसे शांत कराया अगले दिन सुबह उसका पति मुनंद को सुनील पुत्र लक्ष्मी निवासी ग्राम बिनौरापुर व लालता पुत्र रटटी निवासी महंत नगर कोंच अपने साथ कुरकुरू ले गया। पीड़ित महिला शशि का कहना है कि उसकी सास प्रेमा पत्नी रामेश्वर दयाल उक्त सुनील के आयी और थाना कोंच में प्रार्थनी व उसके मायके वालों के खिलाफ मुनंद की मारपीट कर गायब करने का आरोप लगाते हुए झूठा शिकायती पत्र दे दिया। जब प्रार्थनी के मायके वालों शिकायती पत्र देने की जानकारी हुई तो वह अपने मायके वालों के साथ गांव कुरकुरू गई तो गांव वालों से पता चला कि उसका पति मुनंद गांव में ही है लेकिन प्रार्थनी घर आयी तो उसकी सास ने पति को बाहर निकाल दिया तो प्रार्थनी व उसके परिवार के लोग वापस लौट आये लेकिन कोंच थाना पुलिस उसके मायके वालों को परेशान कर रही है। पीड़ित महिला ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments