Breaking News

#उरई:- जालौन- ट्रेड यूनियन के बैनर तले भाकपा माले ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा#


#उरई:- जालौन- ट्रेड यूनियन के बैनर तले भाकपा माले ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौपा#

#उरई: जालौन- इंडियन सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन के बैनर तले आज शुक्रवार को एक्टू के द्वारा उरई गल्ला मंडी में प्रतिशोध प्रर्दशन किया गया।इसके उपरांत राष्ट्रपति को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को भेंट किया। आल इंडिया सेंट्रल आफ काउंसिल यूनियंस ऐक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष का. रामसिंह चौधरी के नेतृत्व में का. हरीशंकर, का. राजाराम वर्मा सहित अन्य लोगों ने राठरोड़ स्थति गल्ला मंडी में सात सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक कर प्रर्दशन किया।इसके उपरांत राष्ट्रपति को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को भेंट करते हुए कहा कि 44 श्रम कानूनों को तुरंत जैसा कि तैसा लागू किया जाये तथा चार श्रम कोड खत्म किये जायें इसके साथ ही कोयला खदानों, कोयला खनिज का निजीकरण वापिस हो। इसके साथ सात सूत्रीय मांगों को भी शामिल किया गया है#

रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments