#हरदोई:- बिलग्राम- डंपर की टक्कर से बाइक सवार घायलने#
#हरदोई:- बिलग्राम- डंपर की टक्कर से बाइक सवार घायलने#
#हरदोई: बिलग्राम- तहसील क्षेत्र के ग्राम ख्वाजापुर मजरा ग्राम सदरियापुर निवासी मुकेश यादव पुत्र शंभु दयाल यादव उम्र 50 (वर्ष) सुबह स्कूल ड्यूटी के लिए जा रहे थे बिलग्राम में कटरा बिल्हौर मार्ग पर पटेल डिग्री कालेज के सामने बिलग्राम की तरफ से आ रहे डंपर ने मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार शिक्षक को गम्भीर चोटें आयी स्थानीय लोगों की मदद से बिलग्राम सीएचसी पहुचाया गया। डाक्टर ने गम्भीर हालत देखते हुए हरदोई रिफर कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ड़पर को अपने कब्जे मे ले लिया है पुलिस ने बताया है कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर मिलने पर विधिक करवाई की जाऐगी#

No comments