#हरदोई:- कछौना- विधायक ने दिव्यांगों को किया ट्राई साइकिल व बैसाखी का वितरण#
#हरदोई:- कछौना- विधायक ने दिव्यांगों को किया ट्राई साइकिल व बैसाखी का वितरण#
#हरदोई: कछौना- मंगलवार को ब्लॉक कछौना परिसर में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व वैशाखी का वितरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक ने संबोधन में कहा सरकार दिव्यांग जनों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजना एं संचालित कर प्रयासरत है। वह भी समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सके। वर्तमान समय में थोड़ी सी जागरूकता से दिव्यांगता का विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर जीवन सरल हो सकता है।वर्तमान समय में दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है।भाजपा सरकार हर तबके के उत्थान के लगातार कार्य कर रही है। 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई, पांच दिव्यांगजनों को वैशाखी दी गई। ट्राई साइकिल व वैशाखी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान आई। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के जिला दिव्यांगजन अधिकारी ऋचा गुप्ता, खंड विकास अधिकारी प्रमोद अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी कदीर अहमद, वरिष्ठ सहायक राधेश्याम, पुनीत कुमार, अनूप कुमार, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण मौजूद रहे#

No comments