#हरदोई:- बेनीगंज- मंगलवार शाम तक न्यायालय का फैसला आने की उम्मीद के साथ मायूसी बरकरार#
#हरदोई:- बेनीगंज- मंगलवार शाम तक न्यायालय का फैसला आने की उम्मीद के साथ मायूसी बरकरार#
#हरदोई: बेनीगंज- निकाय चुनाव को लेकर उच्च न्यायालय के निर्णय का इंतजार करते सुबह से शाम तक उम्मीदवार अपने पक्ष में फैसला आने का दंभ भरते रहे। फैसले को लेकर नगर में खासा चक चक रही। बता दें कि कस्बे के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव के दर्जनों दावेदारों और उनके समर्थकों की निगाहें न्यायालय के फैसले पर देर शाम तक टिकी रहीं।ऐसे में कुछ के हाथ में मोबाइल फोन पर ताजा अपडेट पाने की चिंता तो कुछ घरों में टेलीविजन को घेरे रहे।शिक्षित वर्ग में आपसी वार्तालाप के अनुसार उच्च न्यायालय का फैसला याचिकाकर्ताओं के पक्ष में आया तो निकाय चुनाव अप्रैल-मई 2023 तक टल सकते है। माना जा रहा है कि यदि फैसला सरकार के पक्ष में आया तो याचिकाकर्ता सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगे। वहीं यदि फैसला सरकार के खिलाफ आया तो सरकार भी सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करेगी या फिर आयोग का गठन कर चुनाव को चार से पांच महीने के लिए टाल सकती है। सामान्य सीट से अध्यक्ष पद पर वर्षों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कुछ संभावित प्रत्याशियों ने एक दूसरे की पीठ ठोक यहां तक वादा कर दिया कि देख लेना सीट तो सामान्य ही रहेगी तो वही आरक्षित सीट से पूरी दमखम से जुटे प्रत्याशी गुपचुप वार्तालाप करते दिखे कि सीट कोई भी हो मुझे तो मौका मिलेगा ही हम क्यों इस झंझट में पड़े न्यायालय जो भी फैसला देगा हमारे तो पक्ष में ही होगा। इसी ऊहापोह के बीच देर शाम न्यायालय में सुनवाई शुरू होने की अपडेट आई सुनवाई कल भी होगी जिस पर सभी अपनी अपनी बातों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कल का इंतजार करने में जुट गए। न्यायलय का फैसला आने की उम्मीद के साथ संभावित तमाम प्रत्याशियों की मायूसी बरकरार रही#

No comments