Breaking News

#हरदोई:- तू कृपा कर बाबा, तेरा कीर्तन करवाऊंगा, खाटू श्याम एकादशी पर संकीर्तन का आयोजन#

#हरदोई:- तू कृपा कर बाबा, तेरा कीर्तन करवाऊंगा, खाटू श्याम एकादशी पर संकीर्तन का आयोजन#

#हरदोई: शहर के रेलवेगंज के श्री खाटू श्याम मंदिर पर एकादशी पर्व के उपलक्ष्य में श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा भव्य श्याम संकीर्तन "एक शाम तारणहारे के नाम" का आयोजन किया गया।जिसमें हरदोई व शाहजहांपुर से आये भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा को रिझाया। मंदिर पुरोहित पंडित जगतराम व पंडित रवि जी द्वारा पूजन के बाद संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत गायक अमन सिंह ने गणेश व बाला जी वंदना से की। इसके बाद गायक सचिन राजा ने आओ गणपति पधारो- लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है। लाज बचाने वाले तेरी मैं तेरी शरण मे आया। कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार। आदि भजनों से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायिका स्मृति मिश्रा ने अपने सुमधुर भजनों टूटा है दिल संभाल साँवरे। मेरे मालिक के दरबार मे सब लोगो का खाता, गली गली में मंदिर होगा ज्योत जगेगी तेरे नाम की, भजन सुना माहौल को भक्तिमय बना दिया। शाहजहांपुर से आये प्रमुख भजन गायक नमन चित्रांश ने तू कृपा कर बाबा तेरा कीर्तन करवाऊंगा, आदि कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। संरक्षक नवीन अग्रवाल व ग्राम काईमाउ से श्याम भक्त सुमित तिवारी ने सभी आगुन्तक गायकों को श्याम पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मंडल के सदस्य रमेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अतुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोहित मिश्रा, रोहित सिंह, उदयराज, रीतू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, मंजू गुप्ता, किरण सिंघल, अंजलि शुक्ला आदि श्याम प्रेमी मौजुद रहे। आरती के बाद सभी श्याम भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री वृंदावन धाम की मशहूर होली रही। आयोजन समिति के सदस्य स्मृति मिश्रा ने बताया कि आज ही बाबा को 56 भोग भी मारवाड़ी विधि से झूम कर नाचते गाते हुए अर्पित किया गया। भजन संध्या में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आधारित सभी लोगों को बाबा का पटका पहना कर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से अचल अग्रवाल भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ संयोजक अंकुर मित्तल नीरज मित्तल संस्कृति प्रकोष्ठ लोकसभा संयोजक आदि लोग उपस्थित रहे#

No comments