#हरदोई:- फेन्सिंग में आल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए निखिल चयनित#
#हरदोई:- फेन्सिंग में आल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए निखिल चयनित#
#हरदोई: शहर के रेलवे गंज स्थित नयी बस्ती निवासी निखिल सिंह ने बाराबंकी के सीता देवी पीजी कालेज में हुए आल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए ट्रायल में फेन्सिंग (तलवारबाजी) में शानदार प्रदर्शन किया, फेन्सिंग खेल में आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए उनका चयन किया गया। वह जम्मू कश्मीर में 18 जनवरी से होने वाली आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में प्रतिभाग करेंगे, वह सैम्बो अन्तर राष्ट्रीय मेडलिस्ट हैं। वह सैंबो में वर्ल्ड कप और एशियन चैंपियनशिप में भी मेडल हासिल कर चुके हैं, निखिल की बहन तुषिता सिंह भी फेंसिंग से एनएसएनआईएस पटियाला से कर रही हैं, उन्होंने इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच अनिमेष सक्सेना को दिया।
No comments