Breaking News

#हरदोई:- नियमित अभ्यास से छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़ेगा/ अ.भा.वि.प#


#हरदोई:- नियमित अभ्यास से छात्राओं में आत्म विश्वास बढ़ेगा/ अ.भा.वि.प#

#हरदोई: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध हरदोई द्वारा चलाए जा रहे "मिशन साहसी" के तहत हरदोई नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि किस तरह से यदि कोई अराजक तत्व आपको अकेले में परेशान करता है तो आप किस तरह उससे बच सकते है।विद्यार्थी विस्तारक अंकित मिश्रा ने बताया कि छात्राओं को किसी भी परेशानी में भयभीत नहीं होना चाहिए प्रत्येक परेशानी का डटकर सामना करना चाहिए।संघर्ष का दूसरा नाम जीवन है और जीवन मे ऐसे सैकड़ों कार्य है जहां हमे कई मुस्किलो और परेशानियों का सामना करना पड़ता है बहुत से लोग जीवन मे छोटी छोटी समस्याओं पर झुंझला जाते है और वह राह तक छोड़ जाते है। हमे जीवन मे साहस के साथ हर समस्या का सामना करना चाहिए क्योकि ऐसा कोई कार्य नहीं है जिसमे जोखिम ना और परेशानियाँ ना हो इस लिए हार मानकर बैठ जाने से अच्छा है की हमें हर एक समस्या का सामना करना चाहिए। कार्यक्रम मे शिक्षक के साथ महिला पुलिस और हरदोई जिला संयोजक प्रखर सिंह, नगर मंत्री सुमित सिंह तथा संदीप रावत मौजूद रहे#

No comments