Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- जरूरतमंदों को लेखपाल व प्रधान ने वितरित किए कम्बल#


#हरदोई:- बेनीगंज- जरूरतमंदों को लेखपाल व प्रधान ने वितरित किए कम्बल#

#हरदोई: बेनीगंज- विकास खण्ड कोथावां के पंचायत शादीपुर प्रधान प्रतिनिधि सरवन कुमार की अगुआई में क्षेत्रीय लेखपाल पियूष कुमार वर्मा द्वारा गांव के गरीब असहायों को 4 कंबल वितरित किए गए। जरूरतमंदो ने कंबल पाकर ग्राम प्रधान के साथ-साथ तहसील प्रशासन को धन्यवाद दिया। सरवन कुमार ने बताया कि, किसी भी जरूरतमंद गरीब असहाय परिवार को ठंड से निजात दिलाने के लिए तहसील प्रशासन घर-घर कंबल वितरण करने के लिए हम पंचायत प्रधानों के माध्यम से यह कार्य करा रहा है। और कंबल आने पर सभी जरूरतमंदों को वितरित किए जाएंगे।

No comments