Breaking News

#हरदोई:- एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन संपन्न#


#हरदोई:- एक दिवसीय पशु आरोग्य मेले  का आयोजन संपन्न#

#हरदोई: टड़ियावां- शुक्रवार को विकास खंड टड़ियावां क्षेत्र के गांव उनौती में पशु विभाग द्वारा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें टड़ियावां ब्लॉक के पशु चिकित्साधिकारी डा0 चंद्रशेखर ने पशु आरोग्य मेला का फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात डा0 चंद्रशेखर व रामकिशोर ग्राम प्रधान जपरा ने गौ माता की पूजा की, इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी व अन्य चिकत्सकों द्वारा ग्रामीणों द्वारा लाए गए पशुओं का इलाज किया, पशु मेला में डा चंद्रशेखर ने पशुओं में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में लोगों को जानकारी दी, और उनके इलाज हेतु महत्वपूर्ण टिप्स बताए और क्षेत्र से आए 162 पशु पालक किसानों को  विभिन्न प्रकार की दवाइयां दी गई। इस मौके पर पशु चिकित्सक विवेक कुमार, सुनील कुमार यादव, बसंत सक्सेना, प्रवीण कुमार मिश्रा, सोनेलाल अवस्थी, आत्मप्रकाश मिश्रा, सीबी चंद्र बहादुर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव कौशल किशोर, रामकिशोर, शैलेंद्र यादव सहित क्षेत्रीय किसान आदि मौजूद रहे#

No comments