Breaking News

#हरदोई:- धूमधाम से मनाया गया गुरु प्रेम रावत का जन्मदिन#

#हरदोई:- धूमधाम से मनाया गया गुरु प्रेम रावत का जन्मदिन#

#हरदोई: बिलग्राम- नगर के मोहल्ला रफैयत गंज स्थित राज विद्या केंद्र में गुरु प्रेम रावत का जन्मदिन केक काटकर लंबी उम्र की कामना कर धूमधाम से मनाया गया।गुरुजी के जन्मदिन पर दोपहर से गुरुजी का पाठ हुआ। इसके बाद कीर्तन और अरदास हुई विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों,आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए गुरुजी का अद्वितीय स्थान है।इस दौरान सभासद राम सच्चे ने बताया कि गुरुजी का जीवन न केवल धर्म पालन के लिए अपितु समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत के खातिर था जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरवासी प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया मौके पर वार्ड सभासद रामसच्चे सभासद, कमलेश कुमार, रामसिंह, त्रियुगी नारायण, रामनरेश, सियाराम, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र पाल, गुरुदयाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे#

 

No comments