Breaking News

#उरई: जालौन- पंचायत सहायकों ने प्रधान पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौप उठाई कार्यवाही की मांग#


#उरई: जालौन- पंचायत सहायकों ने प्रधान पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौप उठाई कार्यवाही की मांग#

#उरई: जालौन- समीक्षा दुवे, दीक्षा राजपूत, शिखा, कविता, पूजा, रीता, प्रभात, अभिराज, अंशुल, नेहा, सरला, छाया आदि ने अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि प्रार्थनी रूबी राजपूत पुत्री बृजबिहारी राजपूत निवासी ग्राम धरगुवां कोतवाली उरई की रहने वाली है तथा वर्तमान समय में ग्राम धरगुवां विकास खंड डकोर में पंचायत सहायक पद पर तैनात है।बताया कि 8 दिसंबर की शाम 4 बजे ग्राम प्रधान रामसिंह राजपूत तथा उनका लड़का सुनील राजपूत पंचायत भवन कार्यालय में आये और बोले कि डोंगल लगाना है भागों यहां से जब प्रार्थनी ने कार्यालय से जाने के लिए मना किया तो प्रधान और उसके लड़के ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए प्रार्थनी को धक्का मारकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया और दूसरा ताला लगा दिया तथा प्रधान ने धमकी दी कि आज कार्यालय पंचायत भवन में बैठने नहीं दूंगा यह तेरे बाप का नहीं है।पीड़िता ने ज्ञापन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो सके यह भी बताया कि अगर कार्यवाही नहीं की गयी तो पंचायत सहायकों का शोषण होता रहेगा#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments