Breaking News

#हरदोई:-:सदस्यों की सदस्यता फीस एक हजार रूपये करने के निर्देश#

#हरदोई:-:सदस्यों की सदस्यता फीस एक हजार रूपये करने के निर्देश#

#हरदोई: क्लब सोसाईटी की बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गयी।जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेट से कहा कि हरदोई क्लब के सुचारू संचालन हेतु केयरटेकर/ मैनेजर तथा सफाई कर्मचारी/ माली को नियुक्त किया जाये तथा क्लब की आय बढ़ाने हेतु 01 जनवरी 2023 से अस्थाई एवं स्थाई सदस्यों की सदस्यता फीस एक हजार रूपया किया जाये और जिन सदस्यों ने सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया उनसे तत्काल सदस्यता शुल्क जमा करायें।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हरदोई क्लब में बैट मिंटन, टेनिस टेबिल आदि खेलने हेतु सर्दी के मौसम में प्रातः 6 बजे से 10.30 बजे, सायं 4 से 10 बजे रात्रि तक तथा गर्मी में प्रातः 5 से 10.30 बजे तथा सायं 5 से 10 बजे रात्रि तक खोला जायें और क्लब में आने वाले सदस्यों का प्रतिदिन एक रजिस्टर पर अंकन किया जायें और क्लब के सदस्यों को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। बैठक में क्लब के सदस्य अविनाश गुप्ता, योगेन्द्र मिश्रा, गिरीश डिवानिया तथा बाबू अली आदि उपस्थित रहे#

 

No comments