Breaking News

#हरदोई:- सीओ ने पैदल गश्त कर परखी सुरक्षा ब्यवस्था#

#हरदोई:- सीओ ने पैदल गश्त कर परखी सुरक्षा ब्यवस्था#

#हरदोई: बिलग्राम- सीओ सत्येंद्र सिंह ने सोमवार को कोतवाली पुलिस के साथ मुख्य चौराहे से सदर बाजार में पैदल गश्त किया इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी पुलिस के पैदल गश्त को देखकर लोग सन्न रह गए सोमवार की शाम को सीओ बिलग्राम व थाना प्रभारी के साथ कस्बा इंचार्ज समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह पैदल गश्त की गई मुख्य चौराहे से होकर सदर बाजार होते हुए गुलाब बाड़ी चुंगी पर समाप्त की गई सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई इसके अलावा व्यापारियों से मिलकर भी उनकी समस्या सुनी गई और उनका हाल चाल जाना गया और वाहनों की चेकिग हुई#

 

No comments