Breaking News

#हरदोई:- जिले की बेटी ने किया आईओए के चुनाव में मतदान#


 #हरदोई:- जिले की बेटी ने किया आईओए के चुनाव में मतदान#

#हरदोई: भारतीय ओलंपिक संघ के शनिवार को हुए चुनाव में देश के नामचीन स्टार खिलाड़ियों के साथ जिले की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तिवारी ने मतदान किया, भारतीय ओलंपिक संघ का पीटी उषा को अध्यक्ष और गगन नारंग को वाइस प्रेसीडेंट  चुना गया। 10 दिसंबर को दिल्ली के ओलंपिक भवन में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के बैनर तले एनुअल जनरल मीटिंग और  भारतीय ओलंपिक संघ का चुनाव हुआ, जिसमें जिले की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व रेफरी पूनम तिवारी ने भी मतदान किया, आईओए के इस चुनाव में देश की स्टार खिलाड़ी पीवी सिन्धू, गगन नारंग, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक, डोला मुखर्जी के साथ- साथ अन्य खिलाड़ियों ने भी मतदान किया, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से विदेशी सरजमीं पर धाक जमाई, विजय हासिल की। मतदान कर वापस लौटी अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी पूनम तिवारी ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे अच्छा और यादगार दिन था, उन्होने बताया कि उन्हें देश के बड़े बड़े अन्तर राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ इस चुनाव का हिस्सा बनने का मौका मिला, भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष पीटी ऊषा को चुना गया है, सहदेव सिंह ट्रेजरार, अलकनंदा और कल्यान चौबे ज्वाइंट सेक्रेट्री, गगन नारंग को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया#

रिपोर्टर: रामप्रकाश त्रिपाठी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments