#हरदोई:- पिहानी- अहिल्या उद्धार लीला का हुआ सजीव मंचन#
#हरदोई:- पिहानी- अहिल्या उद्धार लीला का हुआ सजीव मंचन#
#हरदोई: पिहानी- वृंदावन से आए हुए श्री मुरली गोपाल लीला दर्शन मंडल द्वारा ग्राम मझिया आज की लीला में अहिल्या उद्धार एवं गंगा "का मंचन किया गया जिसमें ऋषि विश्वामित्र श्री राम और श्री लक्ष्मण को लेकर जा रहे हैं जहां रास्ते में गौतम ऋषि के आश्रम में श्री राम ने देखा की एक आश्रम है तो बिल्कुल उजड़ा हुआ है परंतु वहां एक पत्थर की शिला पड़ी हुई है और उसके पास एक तुलसी का पौधा लगा हुआ है जो कि बिल्कुल हरा भरा है जिसको देख श्रीराम ने ऋषि विश्वामित्र से पूछा की यह सिला कैसी रखी है और इसके पास या तुलसी का पौधा बिल्कुल हरा है तब ऋषि विश्वामित्र ने बताया कि यह पत्थर की शिला एक नारी है जोकि गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या है जिसको गौतम ऋषि के द्वारा श्राप देने से पत्थर की शिला बन गई है इसको अपने चरणों का स्पर्श स्पर्श कर श्राप से मुक्ति दिलाएं और श्री राम जी के चरणों को शीला में स्पर्श होते ही वह पत्थर की शिला एक सुंदर नारी बन गईl श्री हिंदू उत्सव आदर्श मेला समिति मझिया की ओर से सुरजीत राठौर, अमित राजपूत मोहित, कुशवाहा अंकित रघुवंशी सोनपाल सिंह, नीरज सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे#
Post Comment
No comments