#हरदोई:- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई:- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या#
#हरदोई: मझिला थाना क्षेत्र के गांव जटहा में एक युवक ने मकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही पूर्ण की। पुलिस के मुताबिक हरेंद्र पुत्र रामौतार निवासी ग्राम जटहा थाना मझिला ने गुरुवार की रात्रि में घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मृतक कुछ समय से परेशान रहता था।घटना के समंध में एसओ मझिला धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार रहता था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
2. हरदोई:- बैठक 05 दिसम्बर को/ अपर जिलाधिकारी#
हरदोई: अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है। कि कर- करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे 05 दिसम्बर 2022 को कलेक्टेट सभागार मे अपरान्ह् 04 बजे से आहूत की गयी है। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि बैठक हेतु निर्धारित तिथि व समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
3. हरदोई:- निर्धारित समयों पर बैठकें आयोजित कराये/ डीएम#
हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित समितियों/ कमेटियों की निर्धारित समयों पर बैठकें आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि जो भी विभाग इसका अनुपालन यथासमय नही करायेगा तो इसकेे लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
4. हरदोई:- कृषि- आवास आवंटन पत्रावलियों की जांच राजस्व अधिकारियों द्वारा की जायेगी#
हरदोई: उपजिलाधिकारी बिलग्राम ने बताया है कि तहसील बिलग्राम के राजस्व ग्राम बिरनी तथा मलवा अखवेलपुर मे कृषि- आवास आवंटन पत्रावलियों का गठन किया गया है।ग्राम सभा बिरनी मे 12 दिसम्बर तथा ग्राम सभा अखवेलपुरमलवा मे 14 दिसम्बर 2022 को गठित आवंटन पत्रावलियों की जांच राजस्व अधिकारियों द्वारा निर्धारित तिथि पर की जायेगी। भूमि प्रबंधक समिति के सदस्य व समस्त ग्रामवासी निर्धारित समय पर पहुंच कर बैठक मे प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे।
5. हरदोई:- जिला टास्क फोर्स की बैठक 12 दिसम्बर को#
हरदोई: जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि 12 दिसम्बर 2022 को बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्टेट सभागार मे अपरान्ह् 02 बजे आहूत की गयी है।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि बैठक हेतु निर्धारित तिथि समय पर उपस्थित होने का कष्ट करे।
6. हरदोई:- सिटी टास्क फोर्स की बैठक 05 दिसम्बर को#
हरदोई: मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि शहरी टीकाकरण कार्यक्रम के अतंर्गत सिटी टास्क फोर्स की बैठक 05 दिसम्बर 2022 अपरांह 2.30 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थय समिति शासी निकाय बैठक के साथ कलेक्टेट सभागार में आयोजित की जायेगी। उन्होने समस्त चिकित्सा अधिकारियों, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अधिकाशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई, शाहाबाद व सण्डीला तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि उक्त बैठक में समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
7. उरई: जालौन- अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहकारिता एवं संबंधित सचिव के विरूद्व निलम्बन के दिये आदेश- जिलाधिकारी#
#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जगनेवा व कुसमरा साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने जगनेवा साधन सहकारी समिति के निरीक्षण के दौरान सहकारी समिति बन्द पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। ग्राम वासियों ने बताया कि समिति लगभग 03- 04 वर्षो से खोली ही नही गयी है और न ही यहां पर खाद वितरण की जाती हैं। साथ ही ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि एक कर्मचारी समिति पर जब कभी आता है या उससे फोन से पूंछे जाने पर उसके द्वारा बताया जाता है कि खाद किस ग्राम में और किस समिति पर इस समिति के पंजीकृत कृषकों को किस तिथि पर उपलब्ध करायी जायेगी जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त कर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां से दो दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होने यह भी निर्देशित किया कि स्पष्टीकरण में यह भी स्पष्ट करें कि उक्त समिति के नाम पर जनपद स्तर से किया जा रहा खाद के आवंटन को किस नियम एवं स्थिति के अन्तर्गत जनपद की अन्य समिति पर भेजा गया और उक्त समिति से पृथक खाद का वितरण किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहकारिता एवं संबंधित सचिव के विरूद्व निलम्बन की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त कुसमरा साधन सहकारी समिति में कार्यरत सचिव रवीन्द्र कुमार ने बताया कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार यूरिया 22 मी. टन उपलब्ध कराया गया था जिसमें 08 मी. टन दर्शाया गया है तथा 14 अवशेष दर्शाया गया है जबकि मौके पर यूरिया की 125 बोरी उपलब्ध पायी गयी। इसी प्रकार डीएपी की 14 मी. टन खाद की उपलब्ध होना विवरण पत्र में दर्शाया गया है जब कि मौके पर मात्र 01 बोरी उपलब्ध पायी गयी। इस प्रकार 14 मी0टन की 280 बोरी होती है, जिसके दृष्टिगत 279 बोरी का विचलन परिलक्षित होता हैं। इस संबंध में सचिव द्वारा बताया गया कि कृषकों की अधिक भीड़ होने के कारण समस्त बोरियों का वितरण करा दिया गया है, परन्तु इस संबंध में खाद वितरण संबंधी अभिलेख नही पाये गये जिस पर उन्होने संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। सचिव ने बताया कि इस समिति पर कुल 750 कृषक सदस्य हैं जिस पर जिलाधिकारी ने सदस्यता से संबंधित रजिस्टर अपूर्ण पाया गया। समिति पर खाद वितरण संबंधी अभिलेख न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहकारिता एवं सचिव को स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सहायक निबंधक को निर्देशित किया कि जिन सहकारी समितियों पर कृषकों की अधिक भीड़ हो रही है, उन पर संबंधित थाना से पुलिस बल प्राप्त करे साथ ही खाद वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें#

No comments