#हरदोई:- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि 05 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह का होगा उद्घाटन/ डीएम#
#हरदोई:- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि 05 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह का होगा उद्घाटन/ डीएम#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 के मध्य मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कल 05 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया जायेगा। इसमे एलईडी वाहन/प्रचार रथ को मा0 राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल द्वारा अपरान्ह् 01 बजे रसखान प्रेक्षागृह से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर, हैण्ड बिल एवं पम्पलेट आदि का वितरण जनमानस मे किया जायेगा। पूरे माह के दौरान पब्लिक ऐडेªस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनवद वासियों से यह भी अपील की है कि सड़क सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों का पालन करे। बिना हेल्मेट एवं शराब पीकर बाईक न चलाये। कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें#
सम्पादक: डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...
No comments