#हरदोई:- शाहाबाद- 25000 का इनामिया फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गैंगस्टर सहित कई मामलों में है वांछित#
#हरदोई:- शाहाबाद- 25000 का इनामिया फरार अभियुक्त गिरफ्तार, गैंगस्टर सहित कई मामलों में है वांछित#
#हरदोई: शाहाबाद- पच्चीस हजार के इनामी फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज थे। गिरफ्तारी के समय भी अभियुक्त के पास से एक 315 बार तमंचा और तीन जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार जून 2022 में गैंग बनाकर अपराध करने में संलिप्त गैंगस्टर का अभियुक्त जिस पर पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।मंगलवार को कोतवाली शाहाबाद के बेझा रोड पर शाहाबाद सीमा के बोर्ड के पास फरार इनामी अभियुक्त अरुण कुमार उर्फ अन्नू पुत्र अटल बिहारी निवासी थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद के खड़े होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।इनामी अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनामी अभियुक्त कई माह से फरार चल रहा था। उस पर शाहाबाद कोतवाली सहित फर्रुखाबाद जनपद में भी विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा, सरदारगंज चौकी प्रभारी राम लखन अवस्थी, कांस्टेबल धीरज विवेक आदि मौजूद रहे#
No comments