#हरदोई:- आधार प्रमाणीकरण हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई#
#हरदोई:- आधार प्रमाणीकरण हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई#
#हरदोई: जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु तिथिवार अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लायी गयी है। उन्होंने बताया है कि 04 जनवरी 2023 को विकास खण्ड अहिरोरी व माधौगंज, 05 जनवरी विकास खण्ड भरखनी व टड़ियावॉ, 06 जनवरी विकास खण्ड हरियावां व हरपालपुर, 07 जनवरी टोडरपुर, बेहदर, कोथावा व भरावन, 09 जनवरी कछौना व साण्डी, 10 जनवरी पिहानी व शाहाबाद, 11 जनवरी बिलग्राम व मल्लावां, 12 जनवरी बावन व सुरसा तथा 13 जनवरी को विकास खण्ड सण्डीला मे आधार प्रमाणीकरण कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आधार प्रमाणीकरण मे लगे समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराये, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी#
No comments