Breaking News

#उरई:- जालौन- तिलकनगर चौकी की सर्तकता से ई- रिक्शा चोरी जाने से गरीब रिक्शा बचा, बीती रात घर के दरवाजे खड़ा ई- रिक्शा चोरी कर ले जा रहे थे बदमाश, समाजसेवी यूसुफ अंसारी की पहल से चोरी गया ई-रिक्शा गरीब मिल सका#


#उरई:- जालौन- तिलकनगर चौकी की सर्तकता से ई- रिक्शा चोरी जाने से गरीब रिक्शा बचा, बीती रात घर के दरवाजे खड़ा ई- रिक्शा चोरी कर ले जा रहे थे बदमाश, समाजसेवी यूसुफ अंसारी की पहल से चोरी गया ई-रिक्शा गरीब मिल सका#

#उरई: जालौन- बीती रात शहर कोतवाली के मुहल्ला तिलकनगर निवासी आहत अंसारी का ई-रिक्शा घर के दरवाजे पर खड़ा था जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी कर ले जा रहे थे उसी दौरान तिलकनगर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह सिपाही शीषपाल सिंह व सिपाही पंकज यादव के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे पुलिस को देखते ही ई-रिक्शा चोरी कर ले जा रहे चोर मौके पर रिक्शा छोड़कर भाग जाने में सफल हो गये। इसके उपरांत चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह ई-रिक्शा को सिपाहियों के माध्यम से पुलिस चौकी ले जाकर खड़ा करवा दिया। सुबह होते ही ई-रिक्शा मालिक आहत अंसारी ने देखा कि घर के बाहर खड़ा ई-रिक्शा अपनी जगह से गायब है जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। इस घटना की सूचना देने के लिए ई-रिक्शा मालिक आहत आंसरी कोतवाली पहुंचा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उरई शिवकुमार सिंह राठौर को जानकारी दी तो उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह से जानकारी चाही तो उन्होंने पूरी घटना के बारे बताते हुए कहा कि ई-रिक्शा चोर चोरी करके ले जा रहे थे मगर पुलिस गस्त को देखते हुए ई-रिक्शा छोड़ कर भाग गये थे जो चौकी में खड़ा है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले भी कोतवाली पहुंच गये तथा कोतवाल शिवकुमार सिंह से बात कर गरीब ई-रिक्शा मालिक आहत अंसारी को उसका चोरी गया रिक्शा दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने कहा कि पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह व हमराही सिपाहियों शीषपाल सिंह व सिपाही पंकज यादव के क्षेत्र में गस्त करने की बजह से ही गरीब को उसका ई-रिक्शा वापस मिल सका है#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments