#उरई:- जालौन- दबंग प्रधान से परेशान होकर विकलांग के परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग प्रधान पर कार्यवाही की मांग उठाई है#
#उरई:- जालौन- दबंग प्रधान से परेशान होकर विकलांग के परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग प्रधान पर कार्यवाही की मांग उठाई है#
#उरई: जालौन- गांव के दबंग प्रधान अनिल वर्मा से परेशान होकर जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लहचूरा निवासी बिधवा आशा देवी पत्नी नारायण ने आज बुधवार को परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह पति को मौत के बाद मायके में रह रही है। विगत 3 जनवरी की रात्रि 9 ग्राम प्रधान अनिल वर्मा व उनका पूत्र राजेश व भाई बब्लू घर पर आ धमके और प्रार्थनी व पुत्र एवं बिकलांग भाई, वृद्ध मां को गांव से पलायन कर भगा दिया और मारपीट भी की। पीड़ित महिला का आरोप है कि दीपावली पर्व पर भी दबंग प्रधान घर के अंदर घुस आया था और मेरे छोटे पुत्र संदीप जबरन 30 हजार रुपये ले गया था जबकि बड़ा पुत्र दीपक जो आपे चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है जिसके साथ भी ग्राम प्रधान आये दिन गाली गलौज करता रहता है। महिला का कहना है कि दीपावली के पहले गौशाला में रोजाना गायें मर रही थी तो मेरे पुत्र ने प्रधान से कहा कि इनको चारा खिलाओं नहीं तो इन्हें छोड़ दो इसी बात से नाराज होकर मेरे पुत्र दीपक को रास्ते में रोककर प्रधान व मनीष साहू मारपीट कर गांव से भाग जाने की धमकियां भी दी थी। महिला का आरोप है कि दबंग प्रधान सत्तादल के नेताओं का करीबी बता कर परिवार को परेशान करता है जिसकी दबंगई के चलते पूरा परिवार भयभीत है।पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए ग्राम प्रधान व उसके सहयोगियों से निजात दिलवाये जाने की मांग उठाई है#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments