#उरई:- जालौन- ग्राम डिकौली दिब्यांग लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन, सचिव एवं एडीओ पंचायत पर लगाया पात्रता सूची निरस्त करने का आरोप#
#उरई:- जालौन- ग्राम डिकौली दिब्यांग लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन, सचिव एवं एडीओ पंचायत पर लगाया पात्रता सूची निरस्त करने का आरोप#
#ब्यूरो: गोविन्द सिंह दाऊ- उरई: जालौन- माधौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के ग्राम डिकौली निवासी विकलांग राधाकृष्ण सिंह, राघवेन्द्र सिंह, रमेशसिंह, शिवप्रताप सहित आदि लोगों कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को देते हुए आरोप लगाया है कि विकलांगों को आवास हेतु विकलांग विभाग से सूची भेजे जाने के बाद भी ग्राम सचिव हेमंत कुमार एवं एडीओ पंचायत प्रवीण रत्नाकर द्वारा दस- दस हजार रुपये देने की मांग की गयी। उन्होंने बताया कि हम सभी लोग विकलांग और गरीब तथा सरकार खाने के लिए पेंशन और आवास भी दे रही है। विकलांगों ने आरोप लगाया कि सचिव का कहना है कि अगर तुम लोग आवास के बदले पैसा नहीं दोगें तो आवास भी नहीं मिलेगा। विकलांगों का कहना है कि ग्राम प्रधान के कहने के बाद भी आवास सूची से सचिव तथा एडीओ पंचायत ने नाम कटवा दिये है जो हम लोगों के हकों को मारने का काम किया गया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है जांच करवा कर आवास दिलवाये जाये तथा ग्राम सचिव एवं एडीओ पंचायत के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग भी उठाई है#
No comments