#हरदोई:- धर्म की पताका फहराने भूतल पर आतें भगवान/ अनूप महाराज#
#हरदोई:- धर्म की पताका फहराने भूतल पर आतें भगवान/ अनूप महाराज#
#हरदोई:- धर्म की पताका फहराने भूतल पर आतें भगवान/ अनूप महाराज#
#हरदोई:- धर्म की पताका फहराने भूतल पर आतें भगवान/ अनूप महाराज#
#हरदोई:- धर्म की पताका फहराने भूतल पर आतें भगवान/ अनूप महाराज##हरदोई: के ग्राम सुहेडी़ में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य अनूप ठाकुर जी महाराज ने कहा कि शरीर रूपी मथुरा में जब ह्रदय रुपी गोकुल में भगवान का प्रगति करण होता है तो परमानंद की प्राप्ति होती हैं व्यास जी ने कहा कि जन्म चाहें कभी भी हों वह कर्म से अपने भाग्य का निर्माण कर लेता है। कृष्ण का मतलब वही होता है सबों को आकर्षित करने वाला#
#व्यास अनूप ठाकुर ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन किया। कथा के दौरान पूरा पंडाल ब्रज में हो रही जय जयकार और नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की, जैसे भजनो से पूरा पंडाल गूंज उठा। भागवताचार्य ने कहा कि जब-जब धर्म की हानि होती है, इस पृथ्वी पर तब-तब भगवान अधर्म का नाश करने और धर्म की पताका फहराने स्वयं आते है। कंस के अत्याचार और संतों के कष्टो को दूर करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने कंस के कारागृह में अवतार लिया। जन्म के समय माया से सभी पहरेदार सो जाते हैं एवं कारागृह का ताला खुल जाता है। वसुदेव यमुना पार करके कृष्ण को गोकुल में पहुंचा आते हैं। वहां से योगमाया रूपी कन्या लेकर आते हैं। उसने कंस को याद दिलाया कि अब उसका अंत निश्चित है। यहां गोकुल में जैसे ही नंद बाबा यशोदा ने भगवान को देखा तो सब कुछ बलिहार कर दिया और फिर बड़ी खुशी से जन्मोत्सव मनाया! इस मौके पर परिक्षित बाबा अनंगपाल सिंह, रंजीत सिंह फौजी, सर्वजीत सिंह, दीपू सिंह, गोविंद सिंह, नटवर सिंह, बसंत सिंह, आदर्श सिंह, रजनीश, रामसागर आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें#
रिपोर्टर: अतुल शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments