#उरई:- जालौन- डीएम ने राजकीय मेडिकल कालेज में निर्मित किये जा रहे 32 केएलडी क्षमता के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण#
#उरई:- जालौन- डीएम ने राजकीय मेडिकल कालेज में निर्मित किये जा रहे 32 केएलडी क्षमता के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण#
#उरई: जालौन- जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने राजकीय मेडिकल कालेज उरई के पीछे सेप्टिक मैनेजमेंट के अन्तर्गत निर्मित किये जा रहे 32 केएलडी क्षमता के फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण संबंधी सभी कार्यो को निर्धारित अवधि के अन्तर्गत पूर्ण कर संचालित किये जाने के निर्देश दिये। इस प्लांट के निर्माण हेतु रुपया 521.33 लाख की धनराशि सेन्टेज सहित शासन से स्वीकृति हुई थी। निर्माणाधीन प्लांट का लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जिस पर जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर प्लांट संचालित किया जाये। प्लांट के संचालन हेतु 03 नगर सैसपूल टैंकर क्रय किये गये है जिनकी क्षमता 02 नग 4000 लीटर व 01 नग 1000 लीटर के है इन टैंकरों से शहर के सैप्टिक टैंको से स्लज लाकर ट्रीट किया जायेगा। यह प्लांट पूर्णतः सौर्य ऊर्जा पर संचालित हैं। जिलाधिकारी ने स्थापित यंत्र संयंत्र को चलवाकर स्लज ट्रीट कराकर भी देखा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, कार्यदायी संस्था सहित आदि मौजूद रहे#
रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments